सदियों तक चली घुसपैठी आक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय प्रतिरोध की गाथा:- 8
वीर सावरकर-10
वीर सावरकर के कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्य:
- वीर सावरकर ने ,अंग्रेजों (ज़ोन मोरले द्वारा) द्वारा सन् 1909 में लाए गए मोरले मिंटो रिफॉर्म एक्ट (Morley Minto Reforms Act) के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष की योजना तैयार की थी।
सावरकर के अनुसार यह कानून भारतीयों को भारतीयों के ही विरुद्ध खड़ा करने वाला था। - वीर सावरकर ने छुआछूत की प्रथा के विरुद्ध रत्नागिरी जिले में आंदोलन चलाया और इसमें बहुत सफल रहे। स्वयं डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर ने इस विषय में उनकी तुलना महात्मा बुद्ध से की थी।
- 1937 में वीर सावरकर को हिंदू महासभा का अध्यक्ष चुना गया। वे अपने इस पद पर 1943 तक बने रहे।