उदयपुर दिनांक 30 दिसंबर 2022
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग एवं भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शांति नगर, लाल मगरी उदयपुर में काढ़ा वितरण कार्य किया।
भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने बताया कि संघ के सेवा विभाग द्वारा दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सेवा सप्ताह में शहर की सेवा बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य प्रबोधन, चिकित्सा शिविर का आयोजन आदि सेवा कार्य किए जा रहे हैं। आज शांति नगर लाल मगरी सेवा बस्ती में संक्रमण से बचाव एवं इम्यूनिटी वृद्धि के लिए बस्ती में रहने वालों के लिए काढ़े वितरण का कार्य किया गया, काढ़ा वितरण में 200 से अधिक लोगों ने क्वाथ पान किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर दीपक शुक्ल, नगर संघचालक अरविंद मराठी, शंकर लाल, ओमप्रकाश, भूपेंद्र, कांतिलाल चौधरी, हीरा लाल, गुरमीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
बस्ती में रहने वाले लोगों ने संघ के कार्यकर्ताओं एवं न्यास का आभार व्यक्त किया।