बारां,1 फ़रवरी, विद्या भारती के तत्वावधान में संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय मांगरोल बाईपास रोड में विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना व यज्ञ कर्म के साथ 20 नौनिहालों का पाटी पूजा कर विद्यारंभ संस्कार समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीनदयाल नागर एवं शिशु वाटिका प्रवेश प्रभारी रानी राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश उत्सव के तहत आयोजित विद्यारंभ संस्कार मे नवीन भैया बहिनों का सरस्वती पूजन व पाटी पूजन करवाकर अभिभावकों व आचार्य ने हाथ में कलम पकड़ा कर ओम व श्री गणेशाय नमः लिखवा कर विद्यारंभ संस्कार करवाया गया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विद्यालय में कार्यक्रम में पहली बार कलम पकड़ी।विद्यारंभ संस्कार महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार मीणा ने सपत्नी भाग लिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के आचार्य एवं विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती व गायत्री के मंत्रोच्चारण के साथ विद्यारंभ संस्कार कराया।विद्यालय समिति द्वारा सभी नव प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं तिलक वंदन अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में गोवर्धन सुमन हेमलता नागर मुक्तामणि मेहता रीना नागर दिलखुश बैरवा विजय शाक्यवाल आकाश मीणा कर्मपाल मीणा ट्विंकल शर्मा बद्री प्रसाद मेहरा सुरेंद्र प्रजापत व हरीश सुमन उपस्थित रहे।आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।