Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार अजयमेरु स्थापना समारोह कल से, होंगे कई कार्यक्रम
समाचार

अजयमेरु स्थापना समारोह कल से, होंगे कई कार्यक्रम


अजयमेरु स्थापना समारोह कल से, होंगे कई कार्यक्रम

अजमेर । अजयमेरु चौरासी कोस सेवा परियोजना समिति के आह्वान पर सनातन धर्म रक्षा संघ, विश्व हिंदू परिषद, पुजारी सेवक संघ, सर्व पंथ समादर मंच, अजयमेरु जन सेवा समिति, मानव अधिकार मिशन, आजाद शक्ति संगठन सहित अनेकों संगठनों के पदाधिकारी ने निर्णय लिया कि वे सांस्कृतिक महत्वके नगर को अजयमेरु नाम से ही पुकारेंगे। पखवाड़े के दौरान अजयमेरू के सांस्कृतिक महत्व को विद्वत जनों द्वारा विचार गोष्ठी भजन पूजन संकल्प आदि कराया जाएगा ।

अजयमेरु चौरासी कोस सेवा परियोजना समिति द्वारा 4 अप्रैल से रामनवमी तक नव संवत्सर पखवाड़ा के तहत अजयमेरु स्थापना समारोह का प्रारंभ ब्रह्मा जी की आरती पूजन से होगा।

कार्यक्रम के तहत
5 अप्रैल को तीर्थराज पुष्कर में संकल्प सरोवर पूजन
6 अप्रैल को शहीद अविनाश महेश्वरी विद्यालय में विचार गोष्ठी 7 अप्रैल को आर्य समाज भवन आदर्श नगर में विचार गोष्ठी
8 अप्रैल को गढ़बिठली महादेव मंदिर तारागढ़ मे वृक्षारोपण
9 अप्रैल चैत्र प्रतिपदा सूर्य की पहली किरण के साथी सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भव्य ध्वजारोहण एवं संगीतमय कार्यक्रम तथा सांयकाल विक्रम मेला
10 अप्रैल को चेटीचंड यात्रा का भव्य स्वागत एवं रामनवमी तक निरंतर कार्यक्रम जारी रहेंगे।

बैठक में तरुण वर्मा रमेश लालवानी,अजय शर्मा विजय शर्मा, संजय तिवारी, प्रेम सिंह, आनंद पुरोहित, धीरज गुर्जर ओम प्रकाश, किशन, उपेंद्र त्यागी, उमेश शर्मा इत्यादि थे।

Exit mobile version