ब्रिटिश पीएम सुनक का ‘जय सियाराम’ के साथ स्वागत
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। यहां पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ‘जय सियाराम’ कहकर उनका स्वागत किया। इसके बाद सुनक ने ब्रिटिश काउंसिल में छात्रों और कर्मचारियों से मुलाकात की।
मैं एक गौरवान्वित हिंदू: ब्रिटिश पीएम
हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा। अभी रक्षा बंधन था, जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है।