महाकुम्भ में पहुंचे बौद्ध भिक्षु, भंते व लामा !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर ने किया बौद्ध भिक्षुओं का पुष्प से स्वागत !
महाकुम्भ नगर, प्रयागराज। 04 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज प्रवास पर बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपासना विधियों का एक मंच पर आना अभिनंदनीय है। हिन्दू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं हैं। यदि ये एक ही मंच पर आ जाएं तो यह दुनिया में सबसे शक्तिशाली वटवृक्ष बनेगा जो उन्हें छांव भी देगा और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।
