विकसित भारत 2047 की संकल्पना-33
भारत की सुदृढ़ स्थिति-3
एक दूसरे उदाहरण में सीपीसी का मुक्त व्यापार समझौता 2018 में रद्द किया गया। बाद में अनुभव ऐसा आया कि विश्व को हमारे इस समझौते को रद्द करने से भारत की प्रतिष्ठा भी बढ़ी और भारत को आर्थिक लाभ भी हुआ।
इतना ही नहीं,! भारत की करेंसी रुपया अब पहले से कहीं अधिक विश्व स्तर पर मान्य हो रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट अनुसार वर्ष 2024 में रुपया विश्व में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यूपीआई भी विश्व भर में धूम मचा रहा है। उनको ध्यान में रखते हुए ही हमें आर्थिक क्षेत्र की अपनी सक्रियता एवं ताकत को बढ़ाना होगा।
हमने ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (Is of Doing Business) के सूचकांक में भी लंबी छलांग लगाई है। वर्ष 2014 में हम वैश्विक सूचकांक में 142 पर थे, तो वर्ष 2022 में 63 पर आ गए हैं।