Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार उदयपुर खेलों से राष्ट्र-प्रेम की भावना का सृजन
उदयपुर चित्तौड़ डूंगरपुर बांसवाड़ा भीलवाड़ा समाचार

खेलों से राष्ट्र-प्रेम की भावना का सृजन

“खेल महोत्सव” चित्तौड़ प्रांत :-
खेलों से राष्ट्र-प्रेम की भावना का सृजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत में गत 24 सितंबर 2023 ,रविवार को प्रांत के 183 खंडों में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें 1540 शाखाओं एवम 355 मिलन शाखाओं के 23091 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । खेल महोत्सव के माध्यम से 5442 नए स्वयंसेवक भी बने । खेल महोत्सव को देखने के लिए 333 महिलाओं के साथ कुल 2144 लोग उपस्थित रहे । कबड्डी खेल में 1311 दलों के 11,400 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

खेल महोत्सव को बाल वर्ग , तरुण विद्यार्थी एवम तरुण व्यवसाई वर्ग के तीन श्रेणियों में बांटकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई । महोत्सव में पी.टी.आई एवम विभिन्न प्रशिक्षित खेल शिक्षक रहे, जिनके माध्यम से नियमानुसार ही खेल करवाए गए । झालावाड़ खेल महोत्सव में श्री राधेश्याम रिटायर्ड फौजी मुख्य अतिथि एवम श्री दानमल अध्यक्ष रहे । बूंदी में श्री अनिरुधसिंह पूर्व जिला शिक्षा खेल अधिकारी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version