Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog ग्राम विकास अपराध ,विवाद व छुआछूत मुक्त ग्राम हों – दिनेशचन्द्र
ग्राम विकास

अपराध ,विवाद व छुआछूत मुक्त ग्राम हों – दिनेशचन्द्र

डुंगरपुर। “अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन”  कार्यक्रम के निर्विघ्न संपन्नता हेतु भेमई में सर्वप्रथम गणपति सहित समस्त देव आह्वान ,भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय ग्राम विकास संयोजक दिनेशचंद्र ने बताया कि देश भर के सभी प्रशासनिक जिलों में प्रभात ग्राम  तैयार हो चुके हैं , इसके लिए पूरे भारत में  500 ग्राम निश्चित हुए हैं I प्रभात ग्राम की कल्पना जिसमें अपराध मुक्त, विवाद मुक्त, छुआछूत मुक्त ग्राम हो ऐसे विषयों को लेकर इस बैठक में सरसंघचालक डा. मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होना है I इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य है, देशभर में जैविक आधारित कृषि ,धरती माता का संरक्षण , पर्यावरण के प्रति जागरूकता, समाज में कुटुंब रचना, संस्कार, स्वदेशी एवं समरसता के भाव से युक्त प्रभात ग्राम । इसकी तैयार के लिए पंचशक्तियों का सहकार लिया जाना है, समाज में मातृशक्ति, सज्जनशक्ति, युवाशक्ति ,धार्मिक शक्ति और संगठन शक्ति के द्वारा इस अवधारणा को पूरा करने हेतु ग्राम विकास के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया जाएगा I 

संपर्क सूत्र

राजेंद्र लालवानी 9829070055

विश्व संवाद केंद्र,चित्तौड़

7014209364

Exit mobile version