Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog पर्यावरण गुलाबबाग स्थित वीर परमहंस मंदिर में श्रमदान
पर्यावरण

गुलाबबाग स्थित वीर परमहंस मंदिर में श्रमदान

उदयपुर, 20 मार्च। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के एक पेड़ देश के नाम अभियान के अंतगर्त उदयपुर को प्लास्टिक, पॉलीथीन और कचरा मुक्त कर स्वच्छ साफ करने का एकल अभियान प्रति रविवार  चलाया जा रहा है। इस रविवार गुलाब बाग में स्थित प्राचीन वीर परमहंस हनुमान मंदिर में युवाओं ने बालाजी मंदिर परिसर में श्रमदान किया गया।  

इस अवसर पर टीम के लोगों ने पूरे मंदिर परिसर के साफ-सफाई की तथा खरपतवार को नष्ट किया। 

उक्त जानकारी देते हुए उदयपुर विभाग के पर्यावरण सहसंयोजक गणपत लौहार ने कहा इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके दैनिक कार्यों में से कुछ घंटे निकालकर भारत में स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना है।

इस दौरान विभाग पर्यावरण संयोजक नाहर सिंह तवर ने आह्वान किया कि घरों में जिसमें बिना किसी लागत मूल्य के प्लास्टिक वेस्ट में अपने घरों में विभिन्न फलों और सब्जियों के माध्यम से निकलने वाले बीजों से घर पर ही बीजारोपण कर हर बीजारोपण से पौधारोपण के तहत घर नर्सरी बनाए।

पर्यावरण प्रेमी अशोक गुप्ता, दीपक प्रजापत, जसवंत पुंडीर, हितेश चित्तौड़ा, चंद्र प्रकाश प्रजापत, नरेश कर्णावत, महेश सिसोदिया, भूपेंद्र सिसोदिया आदि लोगों ने श्रमदान किया।

गणपत लौहार 

+91 63762 62616

Exit mobile version