भारत में रहने वाला हर नागरिक भारत माता की जय को स्वीकार करें– डॉ भारतभूषण
दिनांक 19 जनवरी माघ माह की कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि को विद्यानिकेतन पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सागवाड़ा मुख्य वक्ता डॉ भारत भूषण जी प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख रहे । इस अवसर पर घोष वादन , संचलन, नियुद्ध , योगासन समता आदि का आदर्श प्रदर्शन किया गया ।
समाज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम आते ही संघ की छवि उसके घोष के द्वारा सहज रूप से बन जाती है इसमें विभिन्न वाद्य यंत्रों प्रणव शंख आनक एवं वंशी आदि वादन का सामूहिक प्रदर्शन किया गया ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 से व्यक्ति निर्माण के कार्य में लगा हुआ है एक गुणवान , चरित्र संपन्न , अनुशासित शारीरिक व मानसिक रूप से हृष्ट – पुष्ट स्वस्थ तथा आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण व्यक्ति का निर्माण ही संघ कार्य का मुख्य अधिष्ठान है ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। शाखा में किए जाने वाले सूर्य नमस्कार, समता, दंड , नियुद्ध,योग आदि से स्वयंसेवकों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है। इससे चरित्र,आयु, बल प्रज्ञा व वीरता की वृद्धि होती है। दंड संचालन से भय नष्ट होता है। समता से सबको साथ लेकर चलने की भावना विकसित होती है। तत्पश्चात् डॉ भारतभूषण जी मुख्य वक्ता ने संघ कार्य की आवश्यकता और स्वयंसेवक द्वारा करणीय कार्यों पर विचार प्रस्तुत किए ।
उन्होंने शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वयंसेवकों को शाखा विस्तार और गुणवत्ता विकास करते हुए अगली पीढ़ी को संघ हस्तांतरित करने हेतु आग्रह किया साथ ही समाज द्वारा सामाजिक समरसता सामाजिक सुरक्षा सामाजिक संबंधों, महिला सशक्तिकरण आदि विविध विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने हिंदू समाज को महिला विरोधी बताने वाले लोगों पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति तो यत्र तु नार्यः पूज्यन्ते तत्र देवताः की अवधारणा को लेकर चलने वाली है । समाज से आव्हान करते हुए कहा कि सबको मिलकर सामाजिक परिवर्तन करना है और भारत में रहने वाला हर नागरिक भारत माता की जय को स्वीकार करें इस भाव को जाग्रत करना है।
पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन और समाज परिवर्तन से राष्ट्र निर्माण के कार्य को करना है। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अर्थात् स्व का गौरव एवं नागरिक कर्तव्य के व्यवहार से समाज परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण की अवधारणा के बारे में भी बताया ।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रचार प्रमुख डॉ मनोज ने दी ।
