Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog आध्यात्म पूर्व राष्ट्रपति ने किया पाथेय कण के विशेषांक का विमोचन
आध्यात्म गौ सेवा ग्राम विकास घुमन्तु पर्यावरण समाचार

पूर्व राष्ट्रपति ने किया पाथेय कण के विशेषांक का विमोचन

पूर्व राष्ट्रपति ने किया पाथेय कण के विशेषांक का विमोचन

सालासर, 18 अगस्त। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सालासर में पाथेय कण के स्वाधीनता विशेषांक ‘समाज परिवर्तन की ओर बढ़ते कदम’ का विमोचन किया।

पाथेय कण के इस विशेषांक में ग्राम विकास, स्वावलंबन, स्वरोजगार, स्वदेशी, जनजातीय विकास, सामाजिक समरसता, संस्कार, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, गो सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में रत ऐसी संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा समाज परिवर्तन हेतु किए जा रहे प्रेरक प्रयासों व परिणामों का उल्लेख किया गया है।

विमोचन समारोह के समय संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, पाथेय कण के संपादक रामस्वरूप अग्रवाल तथा संस्थान के सचिव महेन्द्र सिंघल उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि कोविंद ‘श्रीमती त्रिवेणी देवी धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर’ के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर सालासर आए थे।

Exit mobile version