Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार विद्या भारती अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता में जनरल चैंपियनशिप
समाचार

विद्या भारती अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता में जनरल चैंपियनशिप

विद्या भारती अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता में जनरल चैंपियनशिप ( 5 गोल्ड मेडल , 21 सिल्वर मेडल, 15 ब्रॉन्ज मेडल )

विद्या भारती अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित हुई जिसमें राजस्थान क्षेत्र का आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा ने प्रतिनिधित्व किया इसमें राजस्थान क्षेत्र (आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा) ने जनरल चैंपियनशिप प्राप्त कर विद्यालय का अखिल भारतीय स्तर पर गौरव बढ़ाया है ऐसे सभी प्रतिभागी भैया बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

  1. रिद्धम गौड़ – 2 गोल्ड , 2 सिल्वर
  2. राजवीर दहिया – 1 गोल्ड , 1 सिल्वर , 2 ब्रॉन्ज
  3. मयंक टेपन – 1 गोल्ड , 1 सिल्वर ,1 ब्रॉन्ज
  4. कृष्णा चांवला – 1 गोल्ड , 3 सिल्वर
  5. उज्ज्वल आचार्य – 3 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज
  6. रोहित आचार्य – 2 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज
  7. अभिषेक शर्मा – 1 सिल्वर
  8. हेमन्त मीणा – 1 सिल्वर
  9. पराग उपाध्याय – 1 सिल्वर
  10. अरनव तिवारी – 1 सिल्वर
  11. तनीषा आचार्य – 1 ब्रॉन्ज
  12. रेयान मोहम्मद – 1 ब्रॉन्ज
  13. नारायण गुर्जर – 1 सिल्वर
  14. किरण आचार्य – 1 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज
  15. अविका शर्मा – 2 ब्रॉन्ज
  16. नैतिक सेन – 1 सिल्वर , 3 ब्रॉन्ज
  17. रेणुका कोली – 2 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज
  18. माया खटीक – 1 ब्रॉन्ज
Exit mobile version