Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार पत्रकार मनोज माथुर का निधन पत्रकारिता जगत में छाया शोक
समाचार

पत्रकार मनोज माथुर का निधन पत्रकारिता जगत में छाया शोक

पत्रकार मनोज माथुर का निधन पत्रकारिता जगत में छाया शोक

अजमेर/जयपुर जी मीडिया नेटवर्क के डिजिटल एडिटर एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर का सोमवार देर रात हृदय आघात से निधन हो गया। राजस्थान के सभी प्रमुख समाचार चैनल, संपादक, पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि उनका निधन हृदय विदारक है। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि मनोज माथुर ने पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

पत्रकारिता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

उनके निधन की खबर ने सभी को बहुत आहत किया है। वे एक अच्छे पत्रकार होने के साथ-साथ नेकदिल और ईमानदार इंसान भी थे। उनका चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की। कई नेताओं ने माथुर के निधन पर दुख प्रकट किया।

अजमेर के मीडिया जगत में भी माथुर के निधन से शोक की लहर व्याप्त हो गई। सबगुरु न्यूज के संपादक विजय मौर्य, जर्नलिस्ट एसोसिएशन अजमेर के जिलाध्यक्ष अकलेश जैन, विनोद गौतम, अरुण बाहेती , मनवीर समेत कई पत्रकारों ने माथुर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। माथुर अजमेर के निवासी थे।

Exit mobile version