Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार क्रीड़ा भारती की ओर से 108 सामूहिक ‘सूर्य नमस्कार’ का आयोजन
समाचार

क्रीड़ा भारती की ओर से 108 सामूहिक ‘सूर्य नमस्कार’ का आयोजन

क्रीड़ा भारती की ओर से 108 सामूहिक ‘सूर्य नमस्कार’ का आयोजन

-स्वयं के स्वास्थ्य के साथ राष्ट्र का स्वास्थ्य अच्छा रखने का लिया संकल्प

जयपुर, 16 फरवरी। क्रीड़ा भारती की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को राजस्थान के सभी जिलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी आयु वर्ग के लाखों लोगों ने भाग लेकर स्वयं के स्वास्थ्य के साथ- साथ राष्ट्र का स्वास्थ्य अच्छा रखने का संकल्प लिया।

स्वस्थ भारत- समर्थ भारत की कल्पना को साकार करते हुए शुक्रवार को जयपुर के अल्बर्ट हाल, रामनिवास बाग में 108 सूर्य नमस्कार करने वाले साधकों का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में 8 वर्ष से लेकर 67 वर्ष की आयु तक के व्यक्तियों ने 108 पार सूर्य नमस्कार बिना रूके एक ही बार में पूरे कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

इस अवसर पर जयपुर प्रांत के सह संघचालक डॉ. हेमंत सेठिया ने कहा कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति से ही स्वस्थ्य समाज बनता हैं और स्वस्थ्य समाज से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। इसी संकल्पना को ध्यान में रखकर क्रीड़ा भारती पूरे देश भर में स्वास्थ्य और खेलों पर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी से ‘नागरिक अनुशासन’ का पालन करने और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने संकल्प लेने का आव्हान किया।

क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक मेघसिंह चौहान ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए क्रीड़ा भारती के प्रयासों व सूर्यनमस्कार के लाभ बताए और इसे दिनचर्या का अंग बनाने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, अंतरराष्ट्रीय योग गुरु ढ़ाकाराम, जयपुर नगर निगम ग्रैटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर व डॉ. जीएल शर्मा, पंतजली और गायत्री परिवार सहित अनेक योग संगठन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिभा रत्नू ने किया।

Exit mobile version