Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार उदयपुर एक पेड़ राम के नाम अभियान का शुभारंभ
आध्यात्म उदयपुर समाचार

एक पेड़ राम के नाम अभियान का शुभारंभ

एक पेड़ राम के नाम अभियान का शुभारंभ

उदयपुर। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर की ओर से “एक पेड़ राम के नाम” अभियान का शुभारंभ किया गया। 

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त एक पेड़ राम के नाम अभियान का शुभारंभ विष्णु जी नागदा, डॉ. मनीष शर्मा ने किया। उदयपुर शहर वासियों से आग्रह है कि वह 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर अपने घर एवं अपने घर के समीपस्थ मंदिर में एक पेड़ राम के नाम का रोपण अवश्य करें। 500 वर्ष के कालखंड के बाद यह सुअवसर आया है। एक स्वर्णिम अवसर पर हम सब का दायित्व बनता है कि कोई न कोई स्मृति हम संजोये। हम अपने परिवारजन के साथ एक पेड़ राम के नाम का अवश्य रोपण करें ताकि जीवन भर हमें वह पेड़ राम की प्रेरणा के स्वरूप बना रहे।

Exit mobile version