महराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया वि.सं. 1597 को कुंभलगढ़ में हुआ।
इस वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया 09 जून को रहने वाली हैं। विक्रम संवत के अनुसार मेवाड़ में जयन्ती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
राजपरिवार का आग्रह है तिथि अनुसार महाराणा प्रताप जयन्ती मनाई जाये।
अंग्रेजी दिनांक के अनुसार राणा प्रताप का जन्म 09 मई 1540 को हुआ था।