नव संवत्सर पर आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम
संगोष्ठी, पूर्व संध्या पर दीपदान, विक्रम मेले का आयोजन, शास्त्रीय संगीत, चौराहे सज्जा सहित रोली मोली तिलक लगाकर देंगे आम जन को बधाई
अजमेरु- नव संवत्सर आयोजन समिति के तत्वाधान में आगामी 8 व 9 अप्रैल सोमवार व मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष भव्य आयोजनों के साथ मनाया जाएगा आयोजन समिति के संरक्षक सुनील जैन ने बताया कि नव वर्ष पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है उन्होंने बताया कि आयोजन समिति द्वारा विभिन्न टीमों का गठन कर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी प्रदान की गई है नव वर्ष की पूर्व संध्या 8 अप्रैल सोमवार को विभिन्न स्थानों पर दीप यज्ञ और दीपदान किया जाएगा विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय सहित संस्थानों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा
नव संवत्सर के उपलक्ष में 8 अप्रैल सोमवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आना सागर चौपाटी रीजनल कॉलेज के सामने शाम 5:00 से विक्रम मेले का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा मेले में बच्चों के लिए निशुल्क घोड़ा बग्गी, ऊंट गाड़ी, घोड़े सहित खाने पीने की अनेक स्टॉल और मनोरंजन की साधन होंगे मेले में विभिन्न समाजों द्वारा तैयार की गई झांकियां होगी नव संवत्सर की प्रथम किरण पर आनासागर चौपाटी पर शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया जाएगा समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने बताया कि नव संवत्सर की सुबह समिति के सदस्यों और आमजन के सहयोग से शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सजावट की जाएगी समिति के कार्यकर्ता व आमजन शहर के समस्त चौराहों पर रोली मोली तिलक के साथ शहर वासियों को नव संवत्सर की बधाइयां देंगे साथ ही नव संवत्सर का पंचांग भी वितरित किया जाएगा समिति के सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि विक्रम मेले में अधिक से अधिक संख्या में आमजन पधार कर मेले को भव्यता प्रदान करेंगे इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में भगवा ध्वज पताका लगाई जाएगी हनुमान चालीसा का पाठ होगा और सामूहिक आरती की जाएगी