Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार बारात के स्वागत में सकल हिन्दु समाज एकत्रित, वाल्मिकि परिवार में विवाह कार्यक्रम
समाचार सामाजिक समरसता

बारात के स्वागत में सकल हिन्दु समाज एकत्रित, वाल्मिकि परिवार में विवाह कार्यक्रम

बारात के स्वागत में सकल हिन्दु समाज एकत्रित, वाल्मिकि परिवार में विवाह कार्यक्रम

बुजूर्ग बाराती बोले- “संगठित व समरस हिन्दू समाज की अनुभूति”

करौली। शनिवार (1 मार्च 2025) को करौली जिले की सपोटरा तहसील के गाँव रानीपुरा जाखौदा में सामाजिक समरसता का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। इस दिन सवाई माधोपुर के गम्भीरा भाडौती से करौली जिले की सपोटरा तहसील के गाँव रानीपुरा जाखौदा में कालू हरिजन की बेटी शिवानी की बारात आयी थी। जिसमें सभी बारातियों का सर्व हिन्दु समाज के लोगों ने तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अल्पाहार के बाद प्रत्येक बाराती को श्रीफल भेंट किया गया। श्रीफल को हिन्दू संस्कृति के अनुसार अशोक व आम के पत्तों में लपेट कर कलावे से बाँधा गया था। इस अवसर पर आसपास के गांवों के 15 जाति-बिरादरियों के 100 से अधिक लोग उपस्थित थे। ग्रामीण महिलाओं के मंगल गीतों ने सभी को अभिभूत कर दिया।

इससे पहले सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मिलकर दूल्हे को बग्गी (रथ) पर बिठाकर धूमधाम से जय श्रीराम व ऋषि वाल्मीकि जी के नारों के साथ बारात निकासी की। बारात में पधारे वाल्मीकि समाज के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा- “ऐसा सम्मान पाकर मन बेहद प्रफुल्लित है। पूरा हिन्दू समाज एक है, हृदय से इसकी अनुभूति हो रही है।”

बारात स्वागत में कृष्णवल्लभ शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, भरतलाल मीणा समेत सभी ग्रामवासियों का भावभीना सहयोग रहा।

Exit mobile version