Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार सेवा भारती ने चल चिकित्सा केंद्र लगाया
समाचार

सेवा भारती ने चल चिकित्सा केंद्र लगाया

सेवा भारती अजमेर ने गौरी नगर बस्ती में आशापुरा माता मंदिर के पास चल चिकित्सा केंद्र लगाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान रतन सिंह जी थे। श्रीमान डॉक्टर एसएन माहेश्वरी जी व श्रीमान रतन सिंह जी ने सम्मिलित रूप से मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन कर जल चिकित्सा केंद्र की शुरुआत की। चल चिकित्सा केंद्र पर 35 मरीज लाभान्वित हुए सभी को परामर्श व दवाइयां सेवा भारती की ओर से मुफ्त उपलब्ध कराई गई। उपरोक्त बस्ती में पहली बार चल चिकित्सा केंद्र लगाया गया। वरिष्ठ सुप्रसिद्ध फिजीशियन श्रीमान डॉ एसएन माहेश्वरी ने सेवाएं दी। उन्होंने आगे भी बस्तियों में निशुल्क सेवा भारती के चिकित्सा केंद्र को सेवाएं देने का आश्वासन दिया। सेवा भारती के विकास पाराशर ने बताया कि सेवा भारती बस्तियों में शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन व सामाजिक क्षेत्र के प्रकल्प चलाती है सेवा भारती द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में जल चिकित्सा केंद्र महानगर के विभिन्न बस्तियों में समय-समय पर लगाए जाएंगे इससे गरीबों को वंचित समाज को चिकित्सा सेवाएं उनके घर तक मिल सकेंगे कार्यक्रम में सेवा भारती कार्यकर्ताओं बस्ती वासियों का सहयोग रहा l इस अवसर पर सेवा भारती कार्यकर्ताओं बस्ती वासियों का सहयोग रहा

Exit mobile version