उदयपुर समाचार सेवा

राष्ट्र ऋषि के विचार जन जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

उदयपुर, 15 अप्रैल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उदयपुर महानगर के संघचालक गोविंद अग्रवाल ने बताया कि समाजजन में सामाजिक समरसता का भाव जागृत हो इस हेतु समाजजन के साथ डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती के अवसर पर शहर में 11 स्थानों पर प्रबुद्ध जन गोष्ठी, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता एवं विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन हुआ।

संघ द्वारा चल रहे सेवा सप्ताह के समापन पर स्वयंसेवकों द्वारा सेक्टर 3 स्थित शमशान घाट पर साफ-सफाई की गई, वही वीर सावरकर नगर के स्वयंसेवकों द्वारा रूपनगर बस्ती में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता, हारित ऋषि नगर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

बाबा साहब की जयंती के अवसर पर समाज मे बाबा साहब के विचार जैसे राष्ट्रीयता की अवधारणा, भारत राष्ट्र पर विचार, अनुछेद 370 एवं वामपंथ विचार एवं जातिगत भेदभाव का विरोध, समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन, भारतीय संस्कृति में पूर्ण विश्वास जैसे उनके विचार समाजजन तक पहुँचे इस हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video