Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह 25 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
समाचार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह 25 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।

जयपुर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह 25 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।स्मृति समारोह समिति द्वारा शनिवार को समिति कार्यालय मधुकर भवन पर दीनदयाल उपाध्याय जी के 108 वें जयंती समारोह कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन  अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ सुरेश, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन राठौड़ एवं अध्यक्ष, समारोह समिति मोहनलाल छीपा द्वारा किया गया।

समारोह समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष प्रो. मोहनलाल छीपा ने बताया कि समिति द्वारा 25 सितंबर 2024 को धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 108 वीं जयंती पर ‘भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन अपराहन 3:30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता माननीय केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राव राजेंद्र सिंह सांसद, जयपुर (ग्रामीण) एवं श्रीमती मंजू शर्मा सांसद जयपुर (शहर) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उ‌द्योगपति एवं समाजसेवी नरसीराम डी. कुलेरिया करेंगे।

समिति के सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत ने बताया कि जयंती समारोह के अवसर पर समिति द्वारा स्मारक स्थल पर सुंदरकांड का पाठ, एलोपेथी, होम्योपैथी तथा आयुर्वेदिक, योग चिकित्सा शिविर, भारतीय ज्ञान परम्परा पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा राजस्थान से पद्मश्री पुरस्कार हेतु चयनित बन्धुओं, राजस्थान से पैरा ओलम्पिक में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों, पंडित दीनदयाल जी पर शोध करने वाले शोधार्थियों तथा समिति द्वारा अयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को जानो और भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषय पर आयोजित राष्ट्रीय निबन्ध

प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। समिति के सह सचिव नीरज कुमावत ने बताया कि दीनदयाल जी के जन्म जयंती के अवसर पर 24 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्ववि‌द्यालय, सीकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के सयुक्त तत्त्वावधान में सीकर में ‘भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ‘विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध विद्वानों और शिक्षाविदों ‌द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।

Exit mobile version