संस्कार भारती अजयमेरु के द्वारा विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष में लेक फ्रंट आनासागर पर प्रभाती भजन गायन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था महामंत्री कृष्ण गोपाल पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती के चित्र के समक्ष संस्था अध्यक्ष मधुलिका नाग एवं क्षेत्र प्रमुख डॉ सुरेश बबलानी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर संगीत सभा में श्री राहुल नायक ने भजन प्रस्तुत किए। मुख्यतः उनके द्वारा श्री राम पर आधारित भजनों की प्रस्तुति की गई । उनके साथ तबले पर संगत श्री यश शर्मा ने की तथा गायन में सहयोग श्री हर्ष फुलवरिया ने किया । संगीत सभा के आयोजन के साथ-साथ सूर्य की प्रथम रश्मि को उपस्थित जन समूह के द्वारा अर्घ्य प्रदान कर सूर्य भगवान का स्वागत किया गया। श्री राहुल नायक द्वारा प्रस्तुत भजनों पर उपस्थित श्रोताओं ने कर्तल ध्वनि के साथ उनका अभिवादन किया । कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ संस्था के कार्यक्रम संयोजक श्री अरविंद शुक्ला सह संयोजक श्री अनिल सिंघल, श्री महेंद्र जैन मित्तल, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री नंदलाल शर्मा प्रांत सह महामंत्री श्रीमती योगबाला वैष्णव कार्यक्रम की सहसंयोजीका श्रीमती सुमन वैष्णव, श्री कृष्ण मोहन रंगा श्री, संजय सेठी , श्रीमती रंजना एवं अन्य कई व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह का आभार श्रीमती मधुलिका नाग के द्वारा किया गया। एवं उपस्थित जन्म समूह को आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय हित में शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन क्षेत्र प्रमुख डॉक्टर सुरेश बबलानी ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया।
