10 अप्रेल जयपुर ,केशव विद्यापीठ मेंआयोजित राष्ट्रीय सेवा संगम में संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत ने चित्तौड़ प्रांत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से ग्राम विकास गतिविधि के अन्तर्गत प्रभात ग्राम में चयनित ग्राम भेमई जिला डूंगरपुर कोटड़ा, राखो, जिला बाँसवाड़ा पानी कोटड़ा जिला सलूंबर गुराडी , मानपुरा जिला झालावाड , रूपपुरा जिला बाँरा आदि प्रभात ग्रामों की लघु फिल्म (डॉक्युमेंट्री) का विमोचन किया गया ।
सेवा संगम के प्रदर्शनी ब्लॉक में इन ग्रामों में किये गए कार्यों को चित्र , फ्लेक्स एवम् बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया !
विमोचन के दौरान क्षैत्र प्रचारक निंबारामजी संघ के क्षैत्र ग्राम विकास संयोजक राजवीर जी प्रान्त संयोजक श्याम बिहारी जी एवम् सह संयोजक गणेश लाल पाटीदार आदि उपस्थित थे !
लघु फ़िल्म का निर्माण विश्व संवाद केंद्र के निर्देशन में कल्याण स्टूडियो प्रोड्यूसर हिमांशु टांक कपासन,फिल्म का डायरेक्शन प्रीतम टांक और सिनेमैटिक का कार्य राजकोट के जय नाथवानी ने किया हैं !
फ़िल्म को सोशियल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर जारी किया जायेगा !
चित्तौड़
समाचार
संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत ने लघु फिल्म (डॉक्युमेंट्री) का विमोचन किया
- April 10, 2023
- 45 Views

Leave feedback about this