सोशल मीडिया से स्वदेशी पहुंचे घर घर – श्रीवर्धन
उदयपुर- स्वदेशी जागरण मंच ने युवाओं और गृहणियों तक अपनी ओर पहुंच बढ़ाने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपने एकाउंट बनाये हैं। इनका लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन से किया । इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन जी ने संगठन को समयानुकुल चलने ओर इन माध्यमो का समाज और संगठन हित मे ही प्रयोग करने की आवश्यकता है ।
स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक सोहन लाल शर्मा ने कहा कि हम काम को जिस गति से बढ़ाना चाहते है उसमे नई तकनिको ओर माध्यमो का उपयोग समय की मांग है। अपने विचार और कार्यो को समाज के बीच ले जाने में इन सोशल साइड की महत्ती भूमिका है ।
प्रान्त के प्रचार प्रमुख धीरज बोधा ने कहा कि संगठन के स्वावलम्बी भारत अभियान में रोजगार और स्वावलम्बन पर विशेष काम किया जा रहा है तो उनकी आवश्यकता ओर परिणामकारी माध्यम सोशल मीडिया ही हों सकता है। एकादशी के शुभ अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच ने अपने फेसबुक प्रोफाइल, फेसबुक पेज, इंस्ट्राग्राम आईडी ओर ट्विटर एकाउंट को समाज में स्वदेशी के विचार और संगठन के कार्यो को जनता तक पहुचाने के लिये लोकार्पित किया है। रोजगार की उपलब्धता, स्वावलम्बन के अवसर हो या कौशल विकास के कार्यक्रम या सरकारी योजनाएं मंच इन माध्यमो से इनकीं उपलब्धता सुगम करेगा । प्रान्त के सभी 16 जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता इसकी सदस्यता बढ़ाने ओर उपयोगिता के लिये काम करेंगे। लघु उद्योग, स्थानीय उद्योग और नए स्टार्टअप आदि को एक मंच प्रदान करेंगे। ऐसे युवा व्यवसायियों को भी प्रसारित ओर प्रोत्साहित करेंगे जो नोकरी के पीछे न भागते हुवे अपने पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले गए है या अपना स्वयं का व्यवसाय शुरु कर अन्य को भी रोजगार दे रहे है ।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक चंद्र शेखर चौबीसा, कोमल सिंह राठौड़, विभाग प्रचार प्रमुख सुरेश जोशी सहकार भारती के प्रांत संघठक प्रदीप चौबीसा आदि उपस्थित रहे ।