Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog पर्यावरण मेरी धरोहर, मेरी शान अभियान: अग्नेश्वर बावड़ी में श्रमदान
पर्यावरण

मेरी धरोहर, मेरी शान अभियान: अग्नेश्वर बावड़ी में श्रमदान

उदयपुर, 30 अप्रैल। पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत मेरी धरोहर, मेरी शान अभियान के तहत दूधतलाई उदयपुर स्थित अग्नेश्वर महादेव बावड़ी में समाज के सहयोग से श्रमदान कार्य किया गया।
उदयपुर विभाग के पर्यावरण सह संयोजक गणपत लौहार ने कहा कि बावड़ी जल संरक्षण हेतु प्रयुक्त प्राचीन बुद्धिमत्ता का परिचायक है, यह बावड़ी भारतीय स्थापत्य कला को प्रदर्शित करती एक अद्वितीय धरोहर है। अग्नेश्वर महादेव बावड़ी रखरखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमे रविवार को समाज के सहयोग से श्रमदान कर मिट्टी, पत्थर, प्लास्टिक की बोतले, थैलियां और कचरे को बाहर निकाला, एवं बावड़ी काे गंदगी से मुक्त किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर महानगर के संयोजक दीपक प्रजापत, पंकज बंधु, जसवंत पुंडीर, ओम प्रकाश गुर्जर, प्रदीप उपाध्याय, दिनेश गुप्ता आदि समाज जन उपस्थित रहे एवं सेवा कार्य के पुनीत कार्य में सहयोग दिया।

Exit mobile version