समाज ने धरोहर की सुरक्षा के लिए लिया संकल्प
उदयपुर 07 मई। उदयपुर विभाग के पर्यावरण सह संयोजक गणपत लौहार ने कहा कि “मेरी धरोहर, मेरी शान अभियान” के तहत उदयपुर गुलाबाग स्थित ऐतिहासिक बावड़ी को स्वयंसेवको ओर समाज ने सफाई को लेकर श्रमदान कार्य शुरू किया।
इस दौरान रखरखाव के अभाव में बावड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। श्रमदान कर मिट्टी और पत्थरों, प्लास्टिक की बोतले ,थैलियां और कचरे अंदर को बाहर निकाला। साथ ही सभी ने बीजारोपण से पौधारोपण कर घर पर ही नर्सरी बनाने की कार्यशाला आयोजित करी।
आगामी रविवार 14 मई को 08 स्थानों पर जो कि माजी का मंदिर, गुलाबाग नवलखा मंदिर, नेला तालाब, परशुराम चौराहा, सेक्टर 3 स्थित शमशान, बेडवास स्थित माता जी मंदिर गंगू कुंड, शोभागपुरा स्थित हनुमानजी बावड़ी, बेदला स्थित बावड़ी इन सभी स्थानों पर श्रमदान ओर बीजारोपण से पौधारोपण किया जाएगा ।
इस अवसर पर में एक पेड़ देश के नाम अभियान उदयपुर के संयोजक दीपक प्रजापत, पंकज बंधु,जसवंत पुंडीर, ओम प्रकाश गुर्जर, प्रदीप उपाध्याय, समाजसेवी हितेश चित्तौड़ा,प्रेम प्रजापत, सुमति प्रकाश जैन, उदित, विशाल श्रीमाली, नरेश कर्णावत, पारस गन्ना, दिनेश गुप्ता आदि समाज जन उपस्थित रहे एवं सेवा कार्य के पुनीत कार्य में सहयोग दिया।