Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार लोकमाता पुण्य श्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर रथ का ग्रामीणों ने किया स्वागत।
समाचार

लोकमाता पुण्य श्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर रथ का ग्रामीणों ने किया स्वागत।

लोकमाता पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्म जयंती वर्ष के विशेष उपलक्ष में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित कराने के लिए गांव- गांव, ढाणी- ढाणी, में लोकमाता पुण्य श्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर रथ का उपस्थित ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया ।

और हर गांव की चौपाल पर वहां के निवासियो को उनके जीवन परिचय की जानकारी के साथ आगामी दिनों में तीर्थराज पुष्कर में होने वाले भव्य आयोजन के संदर्भ में लोगों को पीले चावल एवं निमंत्रण पत्र देकर सभी को इस भव्य आयोजन कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया गया। आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 वार शुक्रवार को अहिल्याबाई होल्कर रथ प्रारंभ में बडलिया , नारेली, गवारडी लाडपुरा, रामपुरा के गांव में भ्रमण किया। इस इस रथ के मुख्य वाहक गौरव जी गौड, निंबालाल जी रामपुरा, पृथ्वी सिंह जी पालरा ,मदन नाथ जी नारेली , धारा सिंह जी गुवार्डी, राजु जी कायड़, अमित भंसाली जी घुघरा एवं अनेक कार्यकर्ता निमंत्रण पत्र एवं जीवन परिचय के पत्रक वितरण करते हुए उपस्थित रहे थे।

Exit mobile version