Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog पर्यावरण पुण्य स्मृति में पौधरोपण
पर्यावरण

पुण्य स्मृति में पौधरोपण

उदयपुर, 5 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रेरणा से “एक पेड़ -दिव्य आत्मा के नाम” के तहत पौधरोपण किया गया।

गतिविधि के विभाग पर्यावरण सह संयोजक गणपत लौहार ने बताया कि उदयपुर में चल रहे अभियान के तहत सेक्टर 4 स्थित विद्यानिकेतन विद्यालय में पौधरोपण किया गया ।

जिन परिवारों में गमी हुई है उनकी पूण्य स्मृति में पौधरोपण किया गया। संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्वर्गीय हस्तीमल हिरण, स्व. सुगंध देवी सिंघवी, स्व. प्यारचंद बोकड़िया, स्व. सावित्री देवी सेठिया, स्व. लक्ष्मीचंद प्रजापत की पुण्य स्मृति में कुल 20 पौधरोपण इनके परिवारजन की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवर्द्धन, उपमहापौर पारस सिंघवी, विद्यानिकेतन के प्रधानाचार्य कमलेंद्र सिंह राव, राजीव सेठिया, कमलेश बोकड़िया, दीपक प्रजापत, अनिता प्रजापत, सुमति प्रकाश जैन, निखिल रांका, पारस जैन, अभिषेक अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय विश्व संवाद केंद्र प्रचारक नितिन रुपेश, विकास छाजेड़, प्रवीण मारवाड़ी आदि उपस्थित रहे एवं अपने विचार व्यक्त किए एवं सभी ने वर्ष में एक पौधा लगाने और पर्यावरण के संरक्षण की प्रतिज्ञा की ।

गणपत लौहार
विभाग सह संयोजक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि 
+916376262616

Exit mobile version