Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog आध्यात्म ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची ‘एकात्मता की मूर्ति’ का अनावरण एवं अद्वैत लोक का शिलान्यास
आध्यात्म समाचार

ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची ‘एकात्मता की मूर्ति’ का अनावरण एवं अद्वैत लोक का शिलान्यास

‘शङ्करावतरणम्’

ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची ‘एकात्मता की मूर्ति’ का अनावरण एवं अद्वैत लोक का शिलान्यास

भारत के शीर्षस्थ धर्माचार्यों की उपस्थिति में भाद्रपद मास की शुक्ल षष्ठी सर्वार्थ सिद्धि योग में माँ नर्मदा के तट स्थित ओंकारेश्वर पर्वत पर मध्य प्रदेश में भगवत्पाद आद्य श्री शंकराचार्य जी की भव्य दिव्य १०८ फीट ऊँची अष्टधातु की प्रतिमा “एकात्मकता की प्रतिमा “ Statue Of Oneness के अनावरण इस अलौकिक ऐतिहासिक आयोजन अभिभूत करने वाला है ।

इस अद्भुत अलौकिक एकात्मता के वैश्विक केंद्र “ एकात्म धाम’ तथा अद्वैत लोक “ से होगा प्रस्थानत्रयी, सनातन संस्कृति, आर्षविद्या व वैदिक स्वर्णिम सिद्धांतों का प्रचार प्रसार।

भगवान भाष्यकार भगवद्पादाचार्य श्री शंकर की प्रतिमा अनावरण का यह अलौकिक एवं विस्मयकारी आयोजन इस शताब्दी की सर्वाधिक महनीय तथा कल्याणकारी घटना सिद्ध होगी जो अनन्तकाल तक मानवता को प्रेरित एवं शिक्षित करेगी ।

Exit mobile version