विश्व परिषद, दुर्गावाहिनी चित्तोड़ प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण प्रारंभ, 350 बहने ले रही है प्रशिक्षण
चित्तौड़। चित्तोड़ गांधी नगर स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी चितौड़ प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भारत माता, मां दुर्गा एवं राम दरबार के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर, माल्यार्पण के साथ हुआ। वर्ग उद्गाटन में मुख्य अतिथि वीएचपी क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, प्रांत मातृ शक्ति संयोजिका अलका गोड उपस्थित थे।

दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका लता पंडिया ने बताया कि शौर्य प्रशिक्षण वर्ग मे चितौड़ प्रांत के 27 जिलों से कुल 350 बहिनें प्रशिक्षण ले रही हैँ।
यहां बहिनों को दंड, निः युद्ध, राइफल, समता, बाधा, छूरिका एवं योगासन का प्रशिक्षण देंगे।