Welcome to Vishwa Samvad Kendra, Chittor Blog समाचार जो पढेगा वो अच्छा लिखेगा, स्वयं को गढ़ेगा: मनोज कुमार
समाचार

जो पढेगा वो अच्छा लिखेगा, स्वयं को गढ़ेगा: मनोज कुमार

जो पढेगा वो अच्छा लिखेगा, स्वयं को गढ़ेगा: मनोज कुमार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में “हाऊ टू अनलॉक पॉवर ऑफ लिचरेचर” विषय पर संवाद सत्र का आयोजन हुआ।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में पढ़ने की प्रवृत्ति पहले की तुलना में बढ़ रही है। साहित्य के प्रति लगाव भी दिखाई देता है। केवल माध्यमों में परिवर्तन हुआ है। युवा पीढ़ी नए माध्यम से साहित्य को पढ़ती है। इसके अलग-अलग प्रकार हैं, जैसे डिजिटल बुक, ऑडियो बुक ऑनलाइन रीडिंग आदि। इन साधनों का उपयोग युगानुकूल भी है। युवाओं का पढ़ने का स्वभाव नहीं है, यह मात्र भ्रांति है। हमें इसका तर्कयुक्त खंडन करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि अपने विचारों की प्रभावी अभिव्यक्ति, विषय की समृद्धि व आत्म संतुष्टि के लिए साहित्य पठन अत्यधिक उपयोगी है। पठन की प्रवृत्ति जागृत करने व प्रोत्साहन के लिए छोटे- छोटे उपक्रम जैसे जन्मदिवस पर पुस्तक भेंट करना, पुस्तकों के विमोचन, परिचय, चर्चा व समीक्षा आदि में सम्मिलित होना आदि करते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को देश में आयोजित होने वाले पुस्तक मेलों व साहित्य महोत्सवों में सक्रिय सहभागिता के लिए भी प्रेरित किया।

मनोज कुमार ने कहा, पठन को रुचिकर बनाने के लिए छोटी जिज्ञासापरक कहानी या उपन्यास से पढ़ना प्रारम्भ कर सकते हैं। क्या पढ़ें, इसका अनुभवी लोगों से परामर्श भी लेना चाहिए। उन्होंने कहा, वर्तमान में ऐसे साहित्य के सृजन की आवश्यकता है, जिससे युवा स्वयं को जोड़ सके।

संवाद कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर का क्रम भी था, जिसका संचालन विभाग के शिक्षक डॉ. हरिनाथ कुमार ने किया। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वजीत चौधरी के मार्गदर्शन में हुआ। शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर अतिथि वक्ता का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल रहे।

Exit mobile version