भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत भीलवाड़ा (राजस्थान)
भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की कार्यशाला नसीराबाद में सम्पन्न
-कार्यशाला में नसीराबाद कार्यकारिणी एवं सदस्यों को दिलाई शपथ
किसी भी संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का बेहतर निर्माण आवश्यक है। कार्यकर्ता संगठन की नींव है, नींव मजबूत होगी तभी संगठन खड़ा रह पाएगा। संगठन से जुड़कर अपरिचित से परिचय करना चाहिए। हमारा उद्देश्य रहना चाहिए कि किसी भी कार्य को पूरी तैयारी के साथ बेहतर से बेहतर करें। सकारात्मकता के साथ निष्ठावान एवं संगठन के प्रति सक्रिय रहें। हमें जो दायित्व मिला है उसे बखूबी निभाए। किसी भी कार्य को इस तरह करें कि उसमें चार चांद लग जाए। अनुशासित रहकर समय का नियोजन करें। संगठन व समाज के प्रति सदैव संवेदनशील रहे। संतोषी रहे इससे पीड़ा कम होगी। धर्म साधना बुद्धि एवं आत्म विचारों को बढ़ावा दें। मन साधने के लिए स्वाध्याय करते रहें। यह बात रविवार को भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने जीडी टॉवर नसीराबाद में आयोजित प्रांतीय अजमेर जिला प्रकल्प कार्यशाला 2023 अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि परिषद की प्रांत में 1447 शाखाओं में डेढ़ लाख सदस्य बन चुके हैं। हमें सदस्यों में वृद्धि कर सेवा कार्यों को बढ़ावा देना है। उद्बोधन में वंदे मातरम का प्रयोग करना है।
कार्यशाला में 16 शाखाओं से 173 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में बताया गया कि 11 से 17 सितंबर तक परिषद मध्य प्रांत की हर शाखा संस्कृति सप्ताह मनाएगी। इससे पूर्व आगामी 15 से 21 जून तक सभी शाखाओं को योग शिविर का आयोजन करना होगा। उन्होंने इस मौके पर नसीराबाद शाखा की कार्यकारिणी व नए सदस्यों को शपथ दिलाई। सभी को भारत विकास परिषद के किट वितरित किए गए। कार्यशाला में सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष और महिला प्रमुख एवं मुख्य रूप से संस्कार प्रकल्प की जिला समन्वयक दिलीप पारीक , गुरु वंदन छात्र अभिनंदन की शहर समन्वयक डॉ सुरेश गाबा, राष्ट्रीय सँस्कृत समूह गान की प्रांतीय संयोजक श्याम कुमावत, भारत को जानो की प्रांतीय संयोजक डॉक्टर हरीश बेरी, परिषद मोबाइल ऐप की भारत को जानो की प्रांतीय सह संयोजक पंकज अग्रवाल ने प्रगति के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में पूर्व प्रांतीय संरक्षक मुकुट बिहारी मालपानी की ओर से कार्यशाला की आवश्यकता पर अपने विचार रखे गए।
संगठनात्मक स्वरूप, संगठन और कार्यकर्ता निर्माण पर प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल अपने विचार रखे। प्रांतीय किया महासचिव कहा था कि संगठनात्मक गतिविधियों का इतना पर यूनियन और कार्यकर्ता निर्माण या भारत एक दीपक जगह दूसरा ऐसी भावना के साथ शाखाओं में काम करना इसे में ये हमारा दायित्व है इसका निर्माण पर नज़र आए आप लोग प्रकल्प कार्यशाला में ही समझ कर आधार पर सराहनीय है ये तो जैसे मार्ग में भी लगा के लिए ने यार महिला जागरूकता एवं महिला प्रमुख की भूमिका पर प्रांतीय संयोजिका सुलक्षणा पारीक ने अपने विचार रखे। संस्कृति सप्ताह एवं अभिरुचि शिविर पर प्रांतीय सह महिला प्रमुख श्रीमती कमलेश बंत,पर्यावरण प्रकल्प पर प्रांतीय संयोजक ज्ञानचंद हरवानी ने,स्वास्थ्य परिक्रमा एवं योग प्रकल्प पर प्रांतीय संयोजक सर्वेश विजय ,रक्तदान नेत्रदान एवं देहदान प्रकल्प पर प्रांतीय संयोजक अनुपम रतावा इन सभी के साथ सामूहिक विवाह विषय पर प्रांतीय समन्वयक रतन लाल नाहर ने अपने विचार रखे।
आभार नसीराबाद शाखा अध्यक्ष रवि सोनी ने ज्ञापित किया। सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, जिला समन्वयक दिलीप पारीक, जिला सह समन्वयक आलोक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा