विश्व अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस
अजमेर 9 अगस्त अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज द्वारा आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पाल बिचला स्थित समाज के शिव मंदिर पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण मुख्य अतिथि श्री लाल सिंह खरेरा,विशिष्ट अतिथि कंवल प्रकाश किशनानी,श्री विजय निर्वाण, हंसराज किराड, अशोक बागड़ी, विनोद बागड़ी कोशल्या देवी महेन्द्र लुगरिया जी बजरंग धानका आदि को माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ।सर्व प्रथम बिरसा मुंडा, व बाबा सहाब को माल्यापर्ण करके दीप प्रज्वलित किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन लाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्राजील सम्मेलन में विश्व के मूल निवासियों की स्थिति की समीक्षा और चर्चा करके पारित किए गए यू0एन. ओ. द्वारा महसूस किए गए मूल निवासी समाज अपनी उपेक्षा और बेरोजगारी से ग्रसित है ,धानका समाज राजस्थान सरकार के अधीनस्थ अधिकारियो से प्रताड़ित है कभी कहते आपकी जाति विलुप्त है कभी कहते आप धानका हो जब धानका के प्रमाण पत्र बनवाते है तो कहते आप धाणका हो,भारतीय सविधान का अनुच्छेद है 348ओर 342 कहता है कि यदि हिंदी मे त्रुटि आती है तो इगलिश मे मान्य किया जाय
जब आयुक्त से पत्र वयहवार किया तो उनहोने कहा धनका की जगह धानका पढा जाय ,फिर अनुसंधान केंद्र आगरा से पुछा कि क्भ्।छज्ञ। की शुद्ध हिंदी क्या है तब उनहोने कहा शुद्ध हिदी धानका है न कि धाणका ओर राजस्थान व केंद्र के पोर्टल पर अप लोड जब तक नही होगा हमे परेशानियों का सामना करना पडेगा, इस पर विस्तृत विचार रखे गए
अतिथि कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू है, यह हमारे समाज के गर्व की बात है। यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समय में हो पाया है, राष्ट्र प्रथम की भावना से सभी को आगे बढ़ना चाहिए व समाज के बच्चों को संस्कार उच्च स्तर के देने चाहिए जिससे समाज आगे बढ़ सके उन्होंने कहा कि समाज मैं शिक्षा का महत्व बच्चों को ज्यादा सिखाना चाहिए साथ ही समाज की स्वयं की भाषा और क्षेत्रीय भाषा पर भी बच्चों की पकड़ बनानी चाहिए ताकि बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत हो सके.
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में धानका समाज के बुजुर्ग और गणमान्य व्यक्तियों का भी स्वागत किया गया कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे अलग अलग राज्यो जिले से जैसे दिल्ली सीकर, राजगड,धोंद हनुमान गढ, झुन्झुनूं, जयपुर,अजमेर ,मध्य प्रदेश,झारखड,पजाब,उतराखण्ड आदि
Leave feedback about this