अन्ता , बारां – विद्या भारती के तत्वावधान में संचालित आदर्श विद्या मंदिर अंता में विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना व यज्ञ कर्म के साथ 21 भैया बहनों का पाटी पूजन कर विद्यारंभ संस्कार समारोह उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेघवाल एवं शिशु वाटिका प्रवेश प्रभारी निशा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश उत्सव के तहत आयोजित विद्यारंभ संस्कार मे नवीन भैया बहिनों का सरस्वती पूजन व पाटी पूजन करवाकर अभिभावकों व दिदियों ने हाथ में कलम पकड़ा कर ओम व श्री गणेशाय नमः लिखवाकर विद्यारंभ संस्कार करवाया गया। विद्यारंभ संस्कार मुख्य अतिथि लोकेश कुमार वैष्णव ने सपत्नी भाग लिया।
इस अवसर पर आचार्य भूपेंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्यारंभ संस्कार कराया। विद्यालय समिति द्वारा सभी नव प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं तिलक वंदन अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई देकर भारतीय परंपरा अनुसार वैदिक विधान से विद्यारंभ करवाया गया।कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार शर्मा जिला सचिव,महावीर वैष्णव प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष,प्रीति जंगम तथा मनोरमा गौतम उपस्थित रहे।आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Leave feedback about this