सामाजिक समरसता का परिचय दिया ब्राह्मणों का कलवाना ग्राम एवं संघ के स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने l

उदयपुर जिला , ब्राह्मणों का कलवाना यहां स्थानीय मेघवाल समाज के परिवार में एक विवाह समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मेघवाल समाज के दूल्हे परिवार की शादी में भाग लेकर घोड़े पर बिनोली निकलवा कर सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का संदेश समाज में दिया l
इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक श्रीमान मांगीलाल जी के साथ संघ के अन्य कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे lदूल्हे के परिजनों ने संघ के एवं ग्रामीणों के सहयोग को अनुकरणीय कहां मेघवाल समाज द्वारा ग्राम में पहली बार ही बिनोली निकाली गई l