नारद जयंती पर 6 को उदयपुर में परिचर्चा,14 को अजमेर में सम्मान

विश्व संवाद केंद्र

नारद जयंती पर 6 को उदयपुर में परिचर्चा, 14 को अजमेर में सम्मान

उदयपुर, 01 मई। ब्रह्माण्ड के आद्य संवाददाता देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष देश भर में पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय कार्य या विषय विशेष जैसे राष्ट्रीयता, सामाजिक जीवन, समरसता एवं पर्यावरण जैसे विषयों को प्रभावी रूप से उठाने वाले पत्रकार बन्धु-भगिनियों का विश्व संवाद केंद्र की ओर से सम्मान किया जाता है।

विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रान्त यह कार्यक्रम वर्ष 2002 से आयोजित कर रहा है, जिसमें चयन समिति द्वारा तय मापदंड पर चयनित पत्रकारों को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न आदि प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।

विश्व संवाद केन्द्र के सचिव प्रवीण कोटिया ने बताया कि इस वर्ष भी नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस बार विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रान्त का कार्यक्रम दो चरणों में रखा गया है।
पहले चरण में देवर्षि नारद जयंती पर 6 मई को उदयपुर में हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित प्रान्त कार्यालय के सभागार में परिचर्चा का आयोजन रखा गया है। परिचर्चा का विषय “स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका” रखा गया है। परिचर्चा में पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का समय सुबह 11.30 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उदयपुर के उप निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा होंगे।

कार्यक्रम का दूसरा चरण पत्रकार सम्मान का रहेगा जो इस बार 14 मई को रखा गया है। यह कार्यक्रम विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रान्त के अजमेर चेप्टर के तत्वावधान में अजमेर में आयोजित होगा। इस सम्मान के लिए चित्तौड़ प्रान्त के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के उन सभी पत्रकारों से ऑनलाइन प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इनमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल, पोर्टल, सोशल मीडिया, ब्लॉग, फोटो, कार्टून विधा आदि में से किसी भी एक अथवा एकाधिक क्षेत्र से जुड़े साथी शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि चित्तौड़ प्रान्त के अंतर्गत: उदयपुर, चित्तौड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा जिले सम्मिलित हैं।

देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 14 मई को प्रातः 11:30 बजे, हंस पैराडाइज, फाई सागर रोड, अजमेर में होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लेखक, स्तम्भकार डॉक्टर रतन शारदा होंगे।

सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में चार पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें प्रथम को इक्कीस हजार एवं शेष तीन को ग्यारह-ग्यारह हजार की राशि भी प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *