प्रथम पूज्य को न्योता देकर नववर्ष उत्सव में पधारने का आग्रह

प्रथम पूज्य को न्योता देकर नववर्ष उत्सव में पधारने का आग्रह

भारतीय नववर्ष उत्सव की तैयारियां प्रारंभ

उदयपुर, 10 मार्च। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में होने जा रहे त्रि-दिवसीय भारतीय नववर्ष के उत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। 
समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि टाउनहॉल में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का न्योता सोमवार को समिति के सदस्यों द्वारा प्रथम पूज्य बोहरा गणेशजी को दिया गया, कार्यक्रम में पधारने और कृपा बनाए रखने एवं भारतीय संस्कृति का यह आयोजन भव्य हो ऐसी कामना की गई। इसके बाद समिति के कार्यकर्ता समाजजनों के साथ जगदीश मंदिर, एकलिंग मंदिर एवं अन्य मंदिरों में पीले चावल के साथ पहुंचे और श्रद्धा पूर्वक न्योता दिया।
उल्लेखनीय है कि इस बार नववर्ष के तीन दिवसीय उत्सव के तहत 28 मार्च को प्रात: वेला में घोष वादन, सांध्य वेला स्थानीय प्रतिभाओं की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का कार्यक्रम, 29 मार्च को विशाल युवा वाहन रैली एवं 30 मार्च को शोभायात्रा व एवं भजन संध्या होगी। 

डॉ. परमवीर सिंह दुलावत 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *