असम में सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की 3 दिवसीय बैठक का समापन आज

असम में सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की 3 दिवसीय बैठक का समापन आज

असम के गुवाहाटी मे IIT परिसर मे आज राष्ट्र सेविका समिती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की 2 दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक का प्रारंभ हुई है। जिसमें वंदनीया प्रमुख संचालिका मा. शांतक्का जी और प्रमुख कार्यवाहिका मा. सीता गायत्री जी की पूर्ण समय उपस्थिति रहेगी। इस बैठक मे 34 प्रांतों से 107 प्रतिनिधि उपस्थित है।

बैठक की शुरुआत में दिवंगत गणमान्य महानुभावों, सैनिकों, आपदा मे मारे गए देश बान्धवों एवं कार्यकर्ता बंधु भगिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक के उद्घाटन सत्र मे गत अर्धवार्षिक बैठक मे तय किए गए करणीय विषयो का आकलन हुआ।

बैठक से मिले वृत्त के अनुसार देशभर के सभी 12 क्षेत्र और 38 प्रांतों मे समिति की 4125 शाखाएं कार्यरत हैं। देशभर के कुल 1042 जिलों मे से 834 जिलों मे समिति कार्य है। समिति की सेविकाओं द्वारा देशभर मे 1799 सेवा कार्य चल रहे हैं।

विशेष
लोकमाता अहिल्याबाई होळकर त्रिशताब्दी जन्मोत्सव निमित्त राष्ट्र सेविका समिती ने संपूर्ण भारत वर्ष मे 2405 स्थानों पर 3850 कार्यक्रमों के माध्यम से 4,74,801 नागरिकों तक पहुंचकर लोकमाता के कार्यकर्तृत्व का परिचय कराने का प्रयास किया। इन कार्यक्रम मे वृक्षारोपण , नदी स्वच्छता, मंदिर स्वच्छता अभियान, रुग्णालय, शाळा , वस्तीग्रह से संपर्क और जिल्हा स्तर पर छोटे बडे सार्वजनिक कार्यक्रमों का समावेश रहा।

वंदे मातरम की 150 वीं जयंती निमित्त 3420 कार्यक्रम किये गये जिसमें 7 लाख से अधिक नागरिक सम्मिलित हुए।

संत मीराबाई की 550 वीं जयंती और गुरु तेगबहादूर की 350 वीं पुण्यतिथी निमित्त भी बडे पैमाने पर जनजागृती के उद्देश से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अगले दो दिनों में समिति शिक्षा वर्ग, पंच परिवर्तन को लेकर तथा देश की सामाजिक, साँस्कृतिक स्थिति के बारे में चिंतन होगा एवं समिति के कार्य की वृद्धि की योजना भी बनाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *