उदयपुर, 16 अप्रैल। बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं ने 255 परिंडे वितरण कर उसमें नियमित पानी डालने का संकल्प दिया।
उदयपुर विभाग के पर्यावरण सहसंयोजक गणपत लौहार ने बताया ने बताया कि बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान के उदयपुर शहर के सभी नगरों में धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर बेजुबान पक्षियों के लिए प्रथम चरण में 255 परिंडो का शहर के धार्मिक स्थानों, सार्वजनिक स्थानों, परिवारों में वितरण कर उसमें नियमित पानी डालने का संकल्प दिया।
बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान के तहत 1100 परिंडो का संकल्प है, उन्होने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़-पौधों के साथ ही पशु-पक्षियों की भूमिका भी अहम है। लेकिन मनुष्य के अत्यधिक हस्तक्षेप के चलते इन सबकी संख्या कम होती जा रही है। यदि हम जल्द नहीं चेते तो स्थिति भयावह हो सकती है। कीटनाशकों के बढते प्रयोग से जहां पक्षियों की संख्या कम होती जा रही हैं, वहीं कुछ प्रजातियां तो विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी हैं। गर्मियों का मौसम विशेषकर पक्षियों के लिए बहुत कष्टप्रद होता है। उन्हें बचाने के लिए सभी को थोड़ा-थोड़ा प्रयास करना होगा। हर व्यक्ति कम से कम एक परंडा या सकोरा पानी का भरकर छायादार स्थान में रख दें तो बहुत से पंछियों की जान बच सकती हैं। बेजुबान पक्षियों की की सेवा ही परम सेवा है गर्मी का मौसम है पक्षियों की रक्षा करना अपना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है ना जाने कितनी गर्मी की वजह से पक्षी मर जाते हैं पर्यावरण को बचाने के लिए हमें परिंडा लगाओ अभियान को और कारगर बनाना चाहिए।



इस अवसर पर उदयपुर विभाग के पर्यावरण संयोजक नाहर सिंह तवर, उदयपुर महानगर के अनिल प्रजापत, पर्यावरण प्रेमी अशोक गुप्ता, दीपक प्रजापत, दीपक बन्धु, प्रदीप उपाध्याय, निखिल चित्तौड़ा, ओम प्रकाश गुर्जर, जसवंत पुंडीर, हितेश चित्तौड़ा, चंद्र प्रकाश प्रजापत, नरेश कर्णावत, महेश सिसोदिया, भूपेंद्र सिसोदिया,हेमेंद्र मालवीय विवेक श्रीमाली, समाजसेवी हितेश चित्तौड़ा, विशाल अरोड़ा, जितेंद्र सिंह रावत, आदि उपस्थित रहे एवं अपने विचार व्यक्त किए।
Leave feedback about this