बिरसा मुण्डा को पुष्पांजलि के साथ हुंकार रैली को सफल बनाने का आह्वान

बिरसा मुण्डा को पुष्पांजलि के साथ हुंकार रैली को सफल बनाने का आह्वान

-जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा को अर्पित की पुष्पांजलि

उदयपुर, 09 जून। धर्मान्तरित हुए जनजाति बंधुओं को पुनः अपने धर्म से जोड़ने में जीवन खपाने वाले महामनीषी बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर 9 जून शुक्रवार को जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करनके साथ धर्मान्तरण के विरुद्ध जनजागरण का संकल्प व्यक्त किया गया। जनजाति सुरक्षा मंच ने इस अवसर पर 18 जून को उदयपुर में होने वाली डीलिस्टिंग हुंकार महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया।

जनजाति सुरक्षा मंच राजस्थान के प्रदेश संयोजक लालूराम कटारा ने बताया कि बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर उदयपुर के गवरी चौराहा स्थित वनवासी कल्याण परिषद परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनजाति सुरक्षा मंच के मार्गदर्शक व सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सहाय ने इस अवसर पर बिरसा मुण्डा के जीवन दर्शन एवं उनके संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि आज भी जनजाति समाज उनके प्रति भगवान की तरह श्रद्धा रखता है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा ने अंग्रेजों द्वारा चलाए गए धर्मांतरण के षड्यंत्र के विरुद्ध जनजाति समाज को आगाह किया। उन्हें इस धर्मांतरण के चंगुल से बचाने के लिए संघर्ष करते हुए स्वधर्म एवं मातृभूमि के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिये। धर्मान्तरण का दंश अब भी जनजाति समाज के लिए नुकसानदेह है। इसी को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच राजस्थान ने 18 जून को उदयपुर में डीलिस्टिंग हुकार महारैली का आह्वान किया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि तब भी भगवान बिरसा मुण्डा ने यह समझ लिया था कि धर्मान्तरण न केवल समाज के लिए, बल्कि राष्ट्र के लिए भी नुकसानदेह है, ऐसे में हमें भी इस बात को समझना और सभी को समझाना है। उन्होंने कहा कि डीलिस्टिंग महारैली का उद्देश्य संविधान के आर्टिकल 342 में संशोधन करवाना है। उन्होंने बताया कि जब आर्टिकल 341 में यह कहा गया है कि यदि एससी का व्यक्ति धर्म बदल ले तो वह एससी के नाते प्रदत्त सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकता, ऐसा ही प्रावधान आर्टिकल 342 में एसटी के लिए नहीं रखा गया। महारैली के माध्यम से संविधान के आर्टिकल 342 की इस विसंगति को दूर करने की मांग की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *