12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 18 जून को
अजमेर 13 जून। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट एवं पंडित आत्माराम व्यास जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा।
संयोजक कंवल प्रकाश ने बताया कि 12वीं के परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को 18 जून, 2023 को प्रातः 11 बजे रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्प्लेक्स पर आयोजित सम्मान समारोह में समानित किया जायेगा। विद्यार्थियों में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, ज्ञाववर्धक पुस्तकें, प्रमाण-पत्र व 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

हरी चंदनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों ने 12वीं सी.बी.एस.ई. व राजस्थान बोर्ड में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है वे विद्यार्थी अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी के साथ सादे कागज पर हिन्दी में अपना नाम, पता, स्कूल का नाम और मोबाईल नम्बर लिखकर स्वामी कॉम्पलेक्स की तीसरी मंजिल रसोई रेस्टोरेंट के काउण्टर पर सम्मान समारोह से दो दिन पूर्व तक जमा करा सकते है।
Leave feedback about this