देशभर में सेवाभारती द्वारा देश भर में एक लाख पच्चीस हजार सेवा प्रकल्प संचालित हैं ,नक्सली क्षेत्रों मे भी शिक्षा के प्रकल्प चल रहे है – पराग अभ्यंकर (RSS के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख)
आलीराजपुर जिला, मलवाई गाँव – वर्तमान में देशभर में एक लाख पच्चीस हजार सेवा प्रकल्प संचालित हैं जिन्हें सेवा भारती के द्वारा ही संचालित किया जा रहा है, देश में कई ऐसे नक्सली प्रभावित क्षेत्र भी है जहां सेवा भारती के द्वारा पहुंचकर छात्रावासों का निर्माण कर बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कारों के लिए शिक्षा के प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है। सेवा भारती के द्वारा लगभग 500 छात्रावासो के माध्यम से देश भर में 2 लाख 25 हजार छात्र छात्राएं पढ़कर आज समाज जीवन मे आदर्श नागरिक की भूमिका निभा रहे है। उपरोक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर जी ने आलीराजपुर जिले के मलवाई गाँव मे भीमाञ्चल सेवा समिति के जीवन उमंग बालिका छात्रावास के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रकट किये।
पराग जी ने आगे कहा कि गीता जी में भगवान कृष्ण ने कहा कि भगवान सभी में है और सभी को आगे बढ़ाना ही हमारा कर्तव्य है शहर हो या गांव अमीर हो या गरीब सब एक हैं, हमारे पैरों में यदि कांटा लगे तो हम उसे कांटे को निकालते हैं यह व्यवहार है लेकिन वही काटा किसी और को ना लगे इसके लिए प्रयत्न करना हमारे संस्कारों पर निर्भर है।
शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना ही नहीं बल्कि अच्छे संस्कार पाकर समाज की सेवा करना भी है शिक्षा पाकर हम सिर्फ रोजगार प्राप्त करने का ही नहीं बल्कि रोजगार देने का भी कार्य कर सकते हैं वर्तमान में सेवा भारती के द्वारा स्थापित छात्रावासों के विद्यार्थी कई उच्च स्थान पर भी पदस्थ हैं।
भीमा नायक वनांचल सेवा समिति द्वारा अलीराजपुर जिले के ग्राम मलवाई में जीवन उमंग बालिका छात्रावास का शुभारंभ भारत माता का पूजन अर्चन कर किया गया ।रवि जी ने सेवा भारती का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया, उसके पश्चात श्रीमान विक्रम देसाई जी (समाजसेवी एवं उद्योगपति पराग टाइल्स इंदौर) ने प्रकल्प की स्थापना की भूमिका बताई, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहें।

Leave feedback about this