श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर स्वयंसेवकों ने किया घोष वादन
भीलवाड़ा,7 सितंबर ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शहर के तीन मंदिरों में घोष का वादन किया गया।
यह जानकारी देते हुए संघ के महानगर संघ चालक कैलाश खोईवाल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शहर में स्थित बड़ा मंदिर ,दूधाधारी मंदिर तथा शास्त्री नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में घोष का वादन किया गया ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व आनंद उत्सव के रूप में मनाया जाता है ।इस पावन पर्व को और आनंद का रूप देने हेतु स्वयंसेवकों ने महानगर के विभिन्न मंदिरों में घोष का वादन किया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा चेतक,अजय, श्री राम, उदय आदि रचनाओं का वादन किया गया ।घोष में स्वयंसेवक संघ की पूर्ण गणवेश में उपस्थित थे तथा घोष की विभिन्न रचनाओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया गया।
Leave feedback about this