नारी शक्तिवंदन अधिनियम 2023 का स्वागत करते हुए राष्ट्र सेविका समिति ने देशभर की महिलाओं का अभिनंदन किया है.
नए संसद भवन मे मंगल प्रवेश का ऐतिहासिक क्षण नए इतिहास का भी साक्षी बना है. गणेश चतुर्थी के दिन प्रस्तुत किए गए इस बिल को महिला नेतृत्व की दिशा में नया श्री गणेश कहा जा सकता है.
लोकसभा तथा विधानसभा में नारी शक्ति का विस्तार करनेवाले इस अधिनियम के लिए राष्ट्र सेविका समिति भारत सरकार एवं प्रधान मंत्री जी का हृदयपूर्वक अभिनंदन करती है
Leave feedback about this