सरकार्यवाह होसबाले द्वारा नारायण दर्शन का विमोचन

सरकार्यवाह होसबाले द्वारा नारायण दर्शन का विमोचन

एकात्मता का संदेश लेकर 200 संत पहुंचे 468 पिछड़ी बस्तियों में

सवाईमाधोपुर, 21 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने   नारायण दर्शन यात्रा डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया । सवाईमाधोपुर में गुरुवार प्रातः आयोजित विमोचन कार्यक्रम में क्षेत्र संघचालक डाॅ रमेश चन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

2017 से  प्रतिवर्ष होने वाली नारायण दर्शन यात्रा के बारे में जानकारी देने वाली इस डॉक्यूमेंट्री को विश्व संवाद केन्द्र के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है।क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने बताया की 2017 में संतो के द्वारा व्यक्त इच्छा के बाद सेवा विभाग ने यह नारायण दर्शन यात्रा प्रारंभ की। दो सौ से अधिक संतो ने जयपुर प्रांत की 468  पिछड़ी एवं कच्ची बस्तियों में पहुंचकर तीस हजार से अधिक लोगो में बसने वाले नारायण के प्रत्यक्ष दर्शन किए।

संतो इन बस्तियों में आहार, विहार, प्रवचन के माध्यम से सनातन संस्कृति के मंत्र को प्रवाहित किया। प्रांत कार्यवाह गेंदालाल ने बताया कि संतो की उपस्थिती से सभी लोग अभिभूत थे। वाल्मीकि समाज के लोगो ने अपने हाथ से संतो को प्रसाद खिलाया। क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने बताया कि की संत जब वहां आंगन में बैठकर भोजन करते है तो सभी हर्षित हो उठते है। यात्रा से एकात्मता का भाव जागृत होगा।ऐसी यात्रा सभी स्थान पर होनी चाहिए। अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन ने बताया कि नारायण दर्शन यात्रा सहयोग का सन्देश देती है। यह यात्रा गति पकड़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *