संत स्वामी चरणदास जी का 321वां जन्मोत्सव 24 सितम्बर को मनाया जाएगा
अजमेर 23 सितम्बर। अजमेर भार्गव सभा संस्था द्वारा कल दिनांक 24 सितम्बर रविवार को भार्गव समाज के शिरोमणी संत स्वामी चरणदास जी का 321वां जन्मोत्सव हर्षाेउल्लास से मनाया जायेगा।
संस्था सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर स्थित भार्गव आश्रम में साधारण सभा के साथ ही रविवार को प्रातः 11 बजे से स्वामी चरणदास जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर भार्गव समाज के सदस्यों द्वारा स्वामी चरणदास महाराज के जीवन पर आधारित भजन, नाटिका के साथ ही बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रैस का आयोजन भी किया जायेगा। जन्मोत्सव के अवसर पर समाज के 60 वर्षाे से अधिक आयु के गुरुजनों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में महाआरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा।
Leave feedback about this