भीलवाड़ा जिले के पुर खंड का द्विधारा पथ संचलन एवम विजयादशमी उत्सव 24 अक्टूबर 2023 को
खंड संघ चालक गोपी लाल बलाई ने बताया की हर वर्ष की भांति संघ (आरएसएस) के स्थापना दिवश पर निकाले जाना वाला पथ संचलन इस वर्ष भी पुर नगर के मुख्य मार्ग से निकाला जाएगा ।।
इस वर्ष पुर खंड का द्विधारा पथ संचलन निकाला जाएगा जिसमे केशव धारा का एकत्रीकरण शाकम्भरी माता मंदिर चुंगी नाका एवम माधव धारा एकत्रीकरण शिव मंदिर एवम द्वि-धारा का संगम बजरंगपुरा होगा पथ संचलन का समापन एवम विजादश्मी उत्सव कोठारी पैलेस में होगा जिसमे मुख्य अतिथि मुनि प्रतिक कुमार होंगे ।। संचलन को लेकर नगर एवम आस पास गांव में उत्साह बना हुआ है ।।
संघम स्थल बजरंगपुरा पर पथ संचलन स्वागत हेतु विभिन्न संगठनो एवम समाज जन द्वारा तैयारिया की जा रही है।।
Leave feedback about this