श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की रचना बनाई गई

उदयपुर, 20 जनवरी। जहाँ हर व्यक्ति, हर मंदिर, सर्व समाज, पूरा राष्ट्र राममय है, वहीं उदयपुर के सेक्टर 3 स्थित रूपनगर में हनुमान जी और महादेव जी के मंदिर की कोई सुध लेने वाला नहीं है।

मंदिर में कूड़ा-कचरा, गंदगी और कंकड़ पड़े थे, और हनुमान जी खुले में और महादेव जी टेंट में बिराजे है।

22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की रचना बनाई गई। इस मंदिर की सफाई और व्यवस्थाएं के संबंध में कॉलोनीवासी और हनुमान भक्त एकत्रित हुए ओर सफाई की। श्रद्धलुओं के सहयोग से 22 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे हनुमान चालीसा सुंदरकांड पाठ करवाया जाएगा एवं मन्दिर में रोशनी की जाएगी।

इस अवसर पर आर सी मीणा, कन्हैया लाल शर्मा, मनोहर सोलंकी, क्षेत्र पार्षद हेमंत बोहरा, जितेंद्र मारू, विकास छाजेड़, पंकज माहेश्वरी, धवल कंठालिया, अश्विन मेहता, सुधीर सिंघल, अरविंद मराठा, शांतिलाल शर्मा, मनीष विजयवर्गीय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये एवं कार्यक्रम रचना में सहयोग किया।
सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र वासियों से 22 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आव्हान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *