आध्यात्म उदयपुर समाचार

राम, लक्ष्मण, शबरी का नाट्य मंचन कर दिया समरसता का सन्देश

राम, लक्ष्मण, शबरी का नाट्य मंचन कर दिया समरसताl का सन्देश

कार्यक्रम “सबके राम” में हिरण मगरी के 9 कार सेवकों का सम्मान

“राम आए हैं आए हैं” जैसे भजनों पर देर रात तक थिरके भक्त

उदयपुर, 23 जनवरी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य सेक्टर 3 स्थित जैन मंदिर पर फ्रेंड्स क्लब की ओर से कार्यक्रम ”सबके राम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार सेवकों का सम्मान, बच्चो की प्रस्तुतियां, भजन संध्या, आतिशबाजी की गयी।

संयोजक अरुण मारू ने बताया की भक्ति संध्या में भजन गायकों ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन गायक हेमंत एण्ड़ पार्टी ने गणपति वंदना से भजन संध्या की शुरूआत कर राम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया। भजन मंडलियों ने राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे… महादेव शंकर हैं जग से निराले… समेत कई भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर झूमने का आनंद लिया, और  श्रोतागण भाव-विभोर हो उठे।

सहसंयोजक शीतल मुर्डिया ने बताया की “सबके राम” कार्यक्रम में हिरण मगरी से गए 9 कार सेवकों का सम्मान किया गया जिनमें राजेन्द्र पामेचा, रुकमा पामेचा, अरविन्द जारोली, ललित बापना, अजय गुप्ता, विजय प्रकाश विप्लवी, सज्जन सिंह, भारत भूषण ओझा, रमण सूद को महाराणा प्रताप की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

इनमें सबसे कम उम्र के कार सेवक रहे भारत भूषण ने अपने अनुभव भी साझा किए। 

सहसंयोजक अभिषेक पटेल एवं रवि ईडीवाल ने बताया की कार्यक्रम में कुल 21 बालक-बालिकाओं ने नृत्य, गीत-संगीत, वाद्य यंत्र के माध्यम से श्रीराम के गीतों पर  अपनी प्रस्तुति दी। इसमें राम, लक्ष्मण, शबरी का नाट्य मंचन विशेष रहा जिसके माध्यम से समाज में समरसता का सन्देश दिया गया। सभी प्रतिभागीओं को प्रोत्साहन हेतु क्लब की और से पुरुस्कृत किया गया।   

कार्यक्रम में क्लब के जीतेन्द्र कोठारी, अरुण मारवाड़ी, शुभम जैन, रवि तलेसरा, नरेश कोडिया, पंकज भानावत, चंद्रेश जैन, सौरभ मेहता, दिनेश टांक आदि सदस्य एवं जीतेन्द्र मारू, पार्षद हेमंत बोहरा, पार्षद मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद प्रवीण मारवाड़ी, अशोक आमेटा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में रुद्रा भट्ट, विधि भट्ट ने बांसुरी वादन, प्रीत मारू, जॉय कोठारी ने गिटार-पियानों, निरवी छाजेड़, नित्या छाजेड़ ने कविता पाठ, प्रांजल पटेल, मेहुल सोनी, काव्या राठोड ने सोलो डांस, हर्षवर्धन, प्रीशा, प्रथम ने नाट्य मंचन एवं रॉयल ग्रुप ने डांस आदि प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गयी।   

कार्यक्रम के अंत में भजन, संगीत पर श्रद्धालु और कार्यकर्ता सामूहिक झूमते रहे, और भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन कर श्री राम लला प्रण प्रतिष्ठा का पूर्ण उत्साह से स्वागत किया गया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video